BJP Protest

Loading

भंडारा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ राज्यभर में महाएल्गार आंदोलन किया गया. आंदोलन के दौरान प्रत्येक तहसील स्तर के दूध संकलन केंद्र को बंद रखते हुए राज्य सरकार का निषेध किया गया.

मिले 10 रु. अनुदान
इस बीच विधायक डा. परिणय फुके ने कहा कि गाय के दूध को प्रति लीटर 10 रु. अनुदान, दूध पाऊडर निर्यात को प्रतिकिलो 50 रु. अनुदान, किसानों के दूध खरीदी दाम को प्रतिलिटर 30 रु. किया जाए. इसके साथही कोरोना काल में ज्यादा बिजली बिल आने से आम नागरिक आर्थिक संकट में आ गया है. इस कारण बिजली बिल माफ किया जाए. प्रत्येक जिप, पंस, नगरपालिका एवं महानगरपालिका में स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया गया.

इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार ने मांगों को शीघ्र मंजूर करना चाहिए. इस अवसर पर सांसद सुनील मेंढे, भंडारा जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, मुन्ना पुन्डे, हेमंत देशमुख, चैतन्य उमालकर, विलास काटेखाये, रामकुमार गजभिये, नीतिन कारेमोरे, प्रशांत खोब्रागड़े, संजय कुंभलकर, नीलकंठ कायते, चंद्रप्रकाश दुरुगकर, के. के. पंचबुद्धे, डा. दिलीप फटिंग, निशिकांत इलमे,  राजेश वाघमारे, विनोद बांते, संतोष त्रिवेदी, भूपेश तलमले, रोशन काटेखाये, अमोल सहारे, किशोर ठाकरे, अमित बिसने, बबलू आतिलकर, शुभम चौधरी, अजय ब्राम्हणकर, येशवंत मने, शैलेश मेश्राम, कल्याणी भूरे, साधना त्रिवेदी, युगकांता रहांगडाले, प्रीती गोसेवाडे, झांशी गभने, प्रीति जांभुलकर, शिल्पा बावनकुले, कुंदा वैद्य एवं अन्य उपस्थित थे.