Bypass Road Damage

  • अब तक शुरू नहीं हुआ मरम्मत का कार्य

Loading

भंडारा. शहर में प्रवेश किए बगैर आसानी से गुजरने सालों पूर्व बाइपास रोड बनाया गया था. सड़क जर्जर हालत में है. इस सड़क पर टू विलर, फोर विलर गाड़ियों को चिंटी की गति से आगे बढ़ाना पड़ता है. भारी वाहनों को शापअप टूटने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. रोड की बदतर हालत की ओर किसी का ध्यान नहीं है.

लोक निर्माण विभाग गत कई महीनों से मार्ग मरम्मत की योजना होने की बात तो कह रहा है, किंतु उस पर अमल नहीं हो रहा है. शहर में संकरे सड़कों की वजह से यातायात का भारी बोझ है.

नागपुर नाका से राजीव गांधी चौक, खामतलाव रोड व शास्त्री नगर के पुराना बाइपास रोड अब शहर का अंतर्गत मुख्य सड़क बन चुकी है. जिससे इस सड़क पर भारी वाहनों का गुजरना आम नागरिकों के लिए खतरे की घंटी है. मौजूदा शास्त्री चौक से राष्ट्रीय महामार्ग को जोड़ते बाइपास रोड को बेहतर किया जाए जो भंडारा शहर वासियों को नागपुर नाके से खामतलाव एवं शास्त्री चौक में राहत मिल सकती है.