9 lakh bogus seed seized, action of SP special team
File Photo

Loading

भंडारा. मानसून अब दो चार कदम ही दूर है, इसलिए मानसून शुरू होने से पहले खेत की बुवाई का काम शुरू करने के लिए किसान तैयारी करने में जुटे हुए हैं. कहा जा रहा है कि किसानों से बीज तथा खाद की तय कीमत से ज्यादा वसूला जा रहा है. ज्यादा दर में बीज तथा खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

भंडारा जिले में खरीफ की फसल साधारणत 2,03,639 एकड़ क्षेत्र में होती है. जिले में इन फसलों के आवश्यक आने वाले अधिकृत बीज विक्रेताओं की संख्या 382 है. जबकि कीटनाशकों के अधिकृत विक्रेता 482 हैं. अधिकृत खाद विक्रेताओं की संख्या 690 है. जिले में सबसे ज्यादा क्षेत्र में धान की उपज लगायी जाती है, इसलिए धान के बीज, खाद तथा कीटनाशक की व्यवस्था ज्यादा पैमाने करनी होती है. तुअर, सोयाबीन, कपास के बीजों की उपलब्धता भी बहुत जरूरी थी, जिसे सरकार की ओर स्टॉक कर लिया गया है.

अगर कोई बीज, खाद तथा कीटनाशक बिक्री ज्यादा भाव में कर रहा हो तो उसके खिलाफ शिकायत किसान खरीदे गए सामानों की रसीद के साथ जिप कृषि विकास अधिकारी, पंस स्तर शिकायत निवारण केंद्र के पास करें. यह अपील जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिंदुराव चव्हाण. जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी वी. जे. पाडवीते एवं मुहिम अधिकारी वी.एम. चौधरी ने की है.