File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. लाखनी तहसील के मांगली-पेंढरी मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. इस मार्ग की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि इस पर वाहन चलाना तो बहुत दूर की बात है, मार्ग पर पैदल चलने वाले यह कहते हैं कि यह सड़क है या दुर्घटना का अड्डा. इस रास्ते की तुरंत मरम्मत करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता सविता कान्हेरकर ने की है.

मांगली, मचारना, ईसापुर, केसलवाडा, रेंगोला, न्याहारवाडिया गांव परिसर में नागरिकों को तहसील स्थल लाखनी में हर दिन विभिन्न काम के कारण आना-जाना पड़ता है., इसी तरह विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए तथा मरीजों को अच्छे इलाज के लिए पोहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लाखनी के ग्रामीण अस्पताल में आना पड़ता है.

मांगली से पेंढरी मार्ग पर जगह-जहह गढ़्ढे है, इस वजह से मार्ग पर दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चलना बहुत मुश्किल है. इस रास्ते की ओर संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है.