Gharkul

Loading

साकोली (सं). यहां के पंचायत समिति क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2243 घर कुल मंजूर किए गए थे, उनमें से सिर्फ 420 घरकुलों का निर्माण किया गया. बाद में निधि के अभाव में 1823 घरकुलों का निर्माण अधूरा ही रखा गया. निधि के अभाव में घररकुलों का निर्माण अधर में लटकने के कारण उनका सपना अधर में ही लटका रह गया है.

प्रधानमंत्री आलास योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत निधि दी जाने वाली थी, जबकि राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत निधि दी गई. लेकिन इउस योजना के तहत सिर्फ 420 घरों का निर्माण किया गया, जबकि घरों को निधि के अभाव में बीच में ही रोक दिया गया. इस वजह से इस योजना का लाभार्थियों को भारी निराशा हुई है.