bollywood-movies-box-office-collection-2020-report-coronavirus-impact-on-film-industry

कोरोना के कारण लगभग 7 महीनों से सिनेमा हॉल बंद हैं। जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ है।

Loading

मुंबई. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण खौफ का माहौल बन गया है। कोरोना के चलते देश को आर्थिक नुकसान भी हुआ। इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Film Industry) को भी काफी नुकसान हुआ है। कोरोना के कारण लगभग 7 महीनों से सिनेमा हॉल बंद हैं। जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ है।

इस साल 13 मार्च को आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई थी। इस दिन के बाद देश में सिनेमाहॉल बंद हो गए थे। इसी दौरान कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया। लेकिन, कुछ मेकर्स अभी भी सिनेमा हॉल खुलने का बड़ी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। जिसकी वजह से हिंदी फिल्मों का करीब 3200 करोड़ रुपए का कलेक्शन अटका हुआ है। 

ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल (Raj Bansal) की मानें तो, पिछले 7 महीनों में ‘सूर्यवंशी’, ’83’, ‘कुली नं। 1’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘द बिग बुल’ और ‘सड़क 2’ जैसी कई बड़ी फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ होतीं। वहीं,  इन सारी फिल्मों का कुल कलेक्शन करीब-करीब 1500 करोड़ रुपए होता।

सूर्यवंशी  12 मार्च 225-250 करोड़ 
83 10 अप्रैल 150करोड 
कुली नं. 1  1 मई  100-125 करोड़ 
लक्ष्मी बॉम्ब 22 मई 100 करोड़ 
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 22 मई 250 -270  करोड़   
भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया 14 अगस्त 100-150 करोड़ 

राज बंसल (Raj Bansal) के अनुसार, हर सप्ताह एवरेज दो मीडियम और छोटे बजट की फिल्में रिलीज़  होती हैं। एवरेज फिल्में 25-30 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। ऐसे में पिछले 29 सप्ताह (30 सितंबर तक) का हिसाब निकालें, तो ऐसी लगभग 58 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होती। इन फिल्मों की कुल कमाई करीब 1500-1700 करोड़ होती।

राज बंसल (Raj Bansal) ने आगे बताया कि सिनेमा हॉल बंद होने के वजह से तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में भी रिलीज़ नहीं हो पाई। अगर यह फिल्में रिलीज होती तो  इनकी कमाई लगभग 1500 करोड़ रुपए होती।

काडन (हाथ मेरे साथी)  राणा दग्गुबती 2 अप्रैल तमिल
मास्टर विजय और विजय सेतुपति 9 अप्रैल तमिल
सूरारै पोत्तरु सूर्या 1 मई  तमिल
जगमे थंधिरम धनुष  1 मई तमिल
थलाइवी कंगना रनोट 26 जून तमिल, तेलुगु और हिंदी
वी  नानी 5 सितंबर तेलुगू

बता दें कि इस साल के शुरुआत में सिनेमाहॉल सिर्फ 73 दिन खुले थे। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर करीब 824 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। हालांकि इनमें सिर्फ एक फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म का नाम ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’है। इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान नज़र आये थे। इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर  10 जनवरी 280 करोड़ रुपए
बागी 3 6 मार्च 93 करोड़ रुपए
स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 68 करोड़ रुपए
शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 61 करोड़ रुपए
मलंग  7 फरवरी  59 करोड़ रुपए