Home Quarantine

Loading

मेहकर. हिंगोली जिले के पाजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले वाशिम के मालेगांव के पेंटर का पता लगने के बाद इस पेंटर के सम्पर्क में आने वाले 16 लोगों को डोणगांव में होम क्वारंटाइन किया गया.

मेहकर प्रशासन की धड़कनें बढ़ाने वाला मालेगांव का वह पेंटर वाशिम जिले के गोभणी में एक शिक्षक के पास रंगरोगन का काम कर रहा था. इस बीच उस पेंटर के सम्पर्क में डोणगांव का एक व्यक्ति आया. जैसे ही उस व्यक्ति को पता चला तो उस पेंटर ने सीधा डोणगांव के प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर पूरी जानकारी दी. डोणगांव में उसका परिवार और उसके संपर्क में आने वाले कुल 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी को एक स्कूल में कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.