corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना (Buldhana) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patient) की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 28 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) से प्राप्त 574 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 553 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 21 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में संग्रामपुर, तामगांव, पातुर्डा, चांगेफल, बावनबीर, शेगांव, जवला, नांदुरा, बरफगांव, खामगाव, दे. राजा, लोनार, पिंपलनेर, जलगांव जामोद, मेहकर, मोला के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,174 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें महिला अस्पताल, बुलढाना में ग्राम नांद्राकोली बुलढाना निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 122 मरीजों की मौत हो गई है.  

51 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 51 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 1, बुलढाना अपंग विद्यालय 6, आयुर्वेद महाविद्यालय 1, सिं.राजा 3, शेगांव 11, नांदुरा 10, चिखली 4, लोनार 8, मलकापुर 4 व दे. राजा 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,469 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

583 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,174 तक पहुंच गई है. अब तक 8,469 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 122 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 583 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,715 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.