corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 23 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,507 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,474 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, बुलढाना, नांदुरा, बेलोरा, तांदुलवाडी, मोताला, सिंदखेड राजा, दुसरबीड, दे. राजा, असोला जहागीर, मलकापुर, सागवण, पिं सराई, मेहकर, जानेफल, डोणगांव, चिखली, इसोली के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,868 तक पहुंच गई है.

125 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 125 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चिखली, शेगांव, बुलढाना 3, अपंग विद्यालय 7, खामगांव 1, नांदुरा 6, सिं. राजा 11, मोताला 5, मलकापुर 3, संग्रामपुर 2, दे. राजा 1, मेहकर 7, लोनार 8, जलगांव जामोद 34 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 10,388 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

346 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,868 तक पहुंच गई है. अब तक 10,388 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 134 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 346 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 5,197 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.