File Photo
File Photo

Loading

बुलढाना. प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजे गए व रैपिड एन्टिजेन्ट टेस्ट किट द्वारा जांच किए गए सैम्पलों में कुल 328 की रिपोर्ट रविवार को मिले है. जिसमें 284 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव तथा 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्राप्त रिपोर्ट में 43 प्रयोगशाला की और 1 रैपिड एन्टिजेन्ट टेस्ट की रिपोर्ट शामिल है.

पॉजिटिव रिपोर्ट में बुलढाना शहर के 3, तहसील के ग्राम कोलवड का 1, चिखली शहर 1, पेन सावंगी 1, मोताला तहसील में तरोडा 1, लिहा 2, कोथली 1, किन्होला 1, मोताला शहर के 5, शेगांव शहर 11, शेगाव के पलशी 1, मानेगांव 1, गव्हाण 1, जानोरी 1,  नांदुरा शहर 1, मलकापुर शहर 2, मलकापुर के जांबुलधाबा 1, संग्रामपुर तहसील के काकनवाडा 1, जलगांव जामोद तहसील के  मालखेड 2, जलगाव जामोद शहर 4, सिंदखेड राजा शहर 2 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. आज उपचार के दौरान चिखली तहसील के ग्राम आमखेड़ निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई है.

इसी तरह आज 55 व्यक्तियों को उपचार के बाद कोरोना पर मात किए जाने से चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. अब तक जिले में 96,990 संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव और 12,813 व्यक्ति को उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव मिलने से छुट्टी दी गयी है.

अब तक जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13,311 हुई है और उपचार के दौरान 159 मरीजों की मौत हुई है. अब अस्पताल में 339 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है.