fraud
Representative Pic

Loading

बुलढाना. तहसील के ग्राम साखली निवासी किसान श्याम देशमुख की 65.5 क्विंटल सोयाबीन मालवंडी के व्यापारी भगवान चौहान ने खरीदी. सोयाबीन की रकम लगभग 2.77 लाख रु. 2 माह बीत जाने के पश्चात भी किसान को नहीं दी. रकम मांगने पर व्यापारी ने किसान को धनादेश दिया. किसान बैंक में जाने पर पता चला कि इस चेक का अकाउंट बंद किया गया है.

इसके पश्चात किसान ने व्यापारी से कई बार संपर्क कर बेची गई सोयाबीन की रकम मांगी, लेकिन व्यापारी ने रकम नहीं दी और जालसाजी की. इस मामले में किसान देशमुख ने ग्रामीण पुलिस थाना, जिलाधिकारी कार्यालय और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निवेदन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की.