corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरुवार 29 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,364 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,235 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 129 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में जलगांव जामोद, खेर्डा, वाडी खुर्द, खामगांव, घाटपुरी, निमकवला, वझर, झोडगा, शिरला, पिंप्री देशमुख, बुलढाना, चौथा, चांडोल, लोनार, पलसखेड, सुलतानपुर, वझर आघाव, जांभूल, मेहकर, धानोरा, लोनी काले, दे. साकर्षा, लोनी गवली, दे. माली, गोहेगांव, हिवरा आश्रम, दादुल गव्हाण, चिखली, रायपुर, मुरादपुर, शेलसुर, मोताला, सिंदखेड, मलकापुर, वाकोडी, नांदुरा, भोटा, दे. राजा, सिनगांव जहागीर, सावखेड, असोला के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,303 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें कोविड अस्पताल, खामगांव में जलगांव जामोद निवासी 83 वर्षीय मरीज, महिला अस्पताल में शास्त्री नगर, मलकापुर निवासी 82 वर्षीय महिला मरीज व ग्राम सव बुलढाना निवासी 65 वर्षीय पुरूष मरीजों की मौत हो गई है. अब तक जिले में 125 मरीजों की मौत हो गई है.  

78 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 78 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें मोताला 1, दे. राजा 3, मेहकर 18, मलकापुर 12, खामगांव 5, सिं. राजा 8, चिखली 5, बुलढाना के अपंग विद्यालय 20 व आयुर्वेद महाविद्यालय 6 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,547 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

631 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,303 तक पहुंच गई है. अब तक 8,547 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 125 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 631 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,604 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.