चिखली में अवैध धंधे बंद करें, नागरिकों ने की मांग

Loading

बुलढाना. जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर चिखली तहसील में अवैध धंधे धड़ल्ले से चल रहे हैं.  प्रतिबंधित गुटका की बिक्री भी अधिक होती है. इसके साथ ही खुलेआम वरली मटका आदि अवैध धंधे शुरू है. पुलिस प्रशासन से नागरिकों द्वारा मांग की जा रही है कि अवैध धंधों को शीघ्र बंद करने के लिए कार्रवाई की जाए. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखली के साप्ताहिक बाजार, बाबूलाल चौक, बस स्टैंड परिसर, सैलानी नगर आदि क्षेत्रों में खुलेआम वरली के अड्डे शुरू है. नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक से चिखली शहर में जारी अवैध धंधे बंद करने की मांग की है.