file
file

खामगांव. महावितरण के उडन दस्ते ने २ मई को नांदुरा तहसील के जिगांव में छापा मार कार्रवाई की थी. जिसमें अनिल जगदेव कांबले, शिवाजी शालीग्राम तायडे व गौतम तायडे इन तीनों ने बिजली के खंबे पर वायर डालकर

Loading

खामगांव. महावितरण के उडन दस्ते ने २ मई को नांदुरा तहसील के जिगांव में छापा मार कार्रवाई की थी. जिसमें अनिल जगदेव कांबले, शिवाजी शालीग्राम तायडे व गौतम तायडे इन तीनों ने बिजली के खंबे पर वायर डालकर अवैध रुप से बिजली की चोरी करते हुए पाए गए. उन्होंने कुल मिलाकर १६,५५3 रुपयों की बिजली चोरी की. दूसरी घटना में १७ मई को नांदुरा तहसील के महालूंगी गांव में छापा मार कार्रवाई की. यहा पर विजय सुपडा पारेकर ने भी उक्त तरीके से अवैध रुप से ५,५१६ रुपयों की बिजली चोरी करने की बात उजागर हुयी. इस मामले में नांदुरा के उपकार्यकारी अभियंता धनंजय रामदास मिसाल ने २५ जून को शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ भारतीय बिजली कानून अधिनियम २००3, धारा १3५ के तहत अपराध दर्ज किया है.