Bad Road

Loading

खामगांव. ग्रामीण क्षेत्र के खेत रास्तों को रास्ता विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण रास्तों का दर्जा दिया जाए, यह मांग पूर्व विधायक नानाभाऊ कोकरे ने राज्य के लोक निर्माण कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अशोकराव चव्हाण को निवेदन देकर की है. निवेदन में कहा गया है कि खामगांव तहसील के गणेशपुर गांव से झोड़गा और वझर दोनों गांवों की ओर जाने वाले खेत रास्ते हैं, जो मुरुम से बने हैं.

गणेशपुर में आवागमन करने के लिए यह नजदीक के रास्ते हैं. यह रास्ते किसानों को अपनी कृषि उपज ले जाने के लिए उपयुक्त है. इसलिए इन रास्तों के साथ-साथ नीमखेड़ से पिंपरी कोरडे और शिराला से खडकी रास्ते को ग्रामीण रास्ते का दर्जा मिले तथा इस तरह के आदेश संबंधित अधिकारियों को दें यह विनती पूर्व विधायक नानाभाऊ कोकरे ने निवेदन में की है.