Adani Green Energy

Loading

नई दिल्ली: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) ने गुरुवार को कहा कि उसने गुजरात में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना (Wind Energy Project) की 126 मेगावाट क्षमता वाली इकाई को चालू कर दिया है।  इस परियोजना में 174 मेगावाट क्षमता का परिचालन पहले से ही चालू है। इस तरह इस परियोजना की कुल 300 मेगावाट क्षमचा का संचालन शुरू हो गया है।

कंपनी ने कहा कि यह परियोजना 109.1 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी जिससे कार्बन उत्सर्जन में सालाना लगभग आठ लाख टन कमी आएगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘एजीईएल के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी विंड एनर्जी कच्छ फोर लिमिटेड (एडब्ल्यूईके4एल) ने गुजरात में 126 मेगावाट की मर्चेंट पवन ऊर्जा परियोजना का परिचालन शुरू किया है।” इस परियोजना के संचालन के साथ एजीईएल ने 9,604 मेगावाट क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी का अपना रुतबा बरकरार रखा है।

कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावॉट करना है। इस प्रासंगिक मंजूरी के आधार पर, प्लांट को चालू करने के लिए 14 मार्च 2024 को सुबह 5.40 बजे फैसला लिया गया और 14 मार्च, 2024 से बिजली उत्पादन शुरू होगा।

शेयरों में दर्ज उछाल

कंपनी शुरू होने के बाद Adani Green के शेयरों में गुरुवार को उछाल दर्ज की गई है। आज कंपनी का स्टॉक 3:30 तक 1,902 पर कारोबार कर रहा था। अदानी ग्रीन के शेयर में आज कुल 177 अंकों का इजाफा देखने को मिला। ये इजाफा 10.26% के करीब था।