File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मार्च तिमाही में कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने रेवेन्यू में नई ऊंचाई हासिल की। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इस कंपनी ने ऐसा प्रदर्शन किया कि केंद्र सरकार की निगाहें उन पर टिकी रहीं। इस कंपनी के मुनाफे में 158.99% की बढ़ोतरी के साथ यह आंकड़ा 6,477.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीपीसीएल को 2501.08 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 1,959.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

इतना बढ़ा राजस्व

मार्च तिमाही में बीपीसीएल का रेवेन्यू भी बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.3% बढ़कर 1,33,413.81 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,23,382 करोड़ रुपए था। तिमाही आधार पर कंपनी ने उतना मुनाफा नहीं कमाया। मार्च तिमाही में बीपीसीएल कंपनी के खर्चों में भारी इजाफा हुआ था। यह खर्च 1,24,668.36 रुपये पर पहुंच गया। सामूहिक रूप से, कंपनी का लाभ 6,870.47 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,559.17 करोड़ रुपए था। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए BPCL की बाजार बिक्री पिछले वर्ष 42.51 MMT की तुलना में 48.92 MMT रही। एटीएफ 65.64%, एचएसडी-रिटेल 25.36% और एमएस-रिटेल 18.01% बिकी। BPCL के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को लाभांश वितरण की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल को प्रत्येक 10 रुपये अंकित मूल्य पर 4 रुपये का लाभांश मिलेगा। वार्षिक आम बैठक में इस फैसले पर मुहर लगनी बाकी है। एनएसई पर सोमवार को बीपीसीएल का शेयर 0.50% की तेजी के साथ 362.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 4% का इजाफा देखा गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2000 से अब तक बीपीसीएल शेयरधारकों को चार बार बोनस देने की घोषणा कर चुका है।

सरकारी बैंकों को भी फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा बीते वित्त वर्ष में 59% बढ़कर 50,232 करोड़ रुपए रहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ली बड़ी छलांग, सबको चौंकाया यह बैंक बहुत लाभदायक था। महाबैंक ने 126% का मुनाफा कमाया। बैंक ने 2,602 करोड़ रुपए कमाए। उसके बाद यूको बैंक का नंबर है। इस बैंक ने 1,862 करोड़ रुपये पर 100% लाभ अर्जित किया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 94% की वृद्धि के साथ 14,110 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।