rupee
File Photo

    Loading

    मुंबई: विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 (अस्थायी) रुपये पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से भी रुपये की तेजी को बल मिला।  

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम तथा 79.96 रुपये के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह बृहस्पतिवार को 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा था।

    दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 108.43 अंक रह गया। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक लुढ़ककर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 99.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)