इंडियन बैंक ने रिजर्व बैंक को 33 करोड़ रु से ज्यादा की धोखाधड़ी की जानकारी दी

    Loading

    नई दिल्ली: सरकार के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 33 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Fraud) की जानकारी दी है। यह धोखाधड़ी उसके दो खातों से जुड़ी है जो गैर निष्पादित आस्तियों (NPA) यानी फंसे कर्ज में बदल गए हैं।

    बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि दो गैर-निष्पादित ऋण खाते, राज इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट और कैप्रिकॉर्न फूड प्रोडक्ट्स इंडिया को जालसाज घोषित किया गया है और नियामकीय जरूरत के अनुरूप रिजर्व बैंक को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

    दोनों कंपनियों ने ‘धन की हेरफेरी’ कर धोखाधड़ी की। जहां कैप्रिकॉर्न फूड प्रोडक्ट्स ने कथित रूप से 22.36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, वहीं राज इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के मामले में यह राशि 10.97 करोड़ रुपये है।  (एजेंसी)