File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। 

    281 पदों पर होगी भर्तियां 

    बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार में 281 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जी हां, आपने सही सुना। ऐसे में जो भी कैंडिडेट BPSC 68वीं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

    ऐसे करें BPSC के लिए आवेदन 

    • सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 
    • इसके बाद यहां स्क्रीन पर दिए गए BPSC 68th Prelims Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें। 
    • फिर आप अपना लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें। 
    • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें। 
    • सबसे आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें। 

    ऑनलाइन मोड से होगा आवेदन 

    गौरतलब है कि BPSC की 68वीं की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को होगा। जबकि रिजल्ट की घोषणा 27 मार्च को की जाएगी। तो वहीं अगर हम बात करें मुख्य परीक्षा के आयोजन की तो ये 12 मई 2023 को होगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन मोड में की जा सकेगी।