exam

    Loading

    नई दिल्ली : क्या आप एसएससी एमटीएस (SSC MTS) के परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं मगर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आपसे मिस हो गई है? तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है। तो अब आप जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। 

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख 

    गौरतलब है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल यानी कल यानि 17 फरवरी, 2023 को ही थी। मगर अब इसे 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। उनके पास अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनें का एक और मौका है।

    इतने पदों पर होगी भर्ती 

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12,523 पदों को भरा जाएगा। तो ये कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। 

    इस तारीख सोपें होगा करेक्शन विंडो 

    अगर आप करेक्शन करवाना चाहते हैं तो करेक्शन विंडो 23 फरवरी 2023 से ओपन हो और 24 फरवरी 2023 को बंद होगी। इतना ही नहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।। 

    आवेदन शुल्क 

    आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2023 है तो वहीं चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख-20 फरवरी, 2023 है। आवेदन के लिए महज 100 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के लिए करना होगा।