Gujarat Police Recruitment 2024

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुजरात पुलिस (Gujarat Police) में शानदार मौका निकल आया है। यहां गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (Gujarat Police Recruitment Board) ने कांस्टेबल (Constable) , सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector, SI) और जेल सिपाही (Jail constable) के 12,472 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च महीने के आखिर में शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवरा इस से पहले यहां पद के अनुसार वैकेंसी डिटेल और आवेदन की प्रक्रिया देख सकते है।

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 12 मार्च, 2024 को की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार,  यहां कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और जेल सिपाही पदों पर भर्तियां की जाने वाली है। यह भर्ती अभियान मार्च के आखिरी सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद है, जिसकी संभावित समय सीमा अप्रैल तय की गई है।  

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न पदों के लिए कुल 12,472 रिक्तियों को भरना है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आप नीचे पद के अनुसार वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल

  • अनआर्मड पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) – 316 पद
  • अनआर्मड पुलिस सब-इंस्पेक्टर (महिला) – 156 पद
  • अनआर्मड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) – 4,422 पद
  • अनआर्मड पुलिस कांस्टेबल (महिला) – 2,178 पद
  • सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) – 2,212 पद
  • सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (महिला) – 1,090 पद
  • सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) – 1,000 पद
  • जेल सिपाही (पुरुष) – 1,013 पद
  • जेल सिपाही (महिला) – 85 पद
  •  यहां करना होगा आवेदन 

Gujarat Police Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। संभावित उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करना होगा। 

आयु सीमा

गुजरात पुलिस कांस्टेबल पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए, आवेदकों की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। यह भर्ती अभियान मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा।