Representative Image
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली : सरकारी नौकरी (Government Jobs) की चाह तो लगभग हर किसी को होती है। अगर आप भी किसी अच्छी और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए आज बड़ी खुशखबरी है और अगर आप राजस्थान (Rajsthan) में रहते हैं तो फिर ये आपके लिए एक बड़ा मौका भी है क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है। 

    इन पदों पर निकली भर्ती 

    आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए RSMSSB ने प्राथमिक और माध्यमिक (स्तर 1 और स्तर 2) शिक्षक के पदों (Rajasthan RSMSSB Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  

    आधिकारिक वेबसाइट

    •  rsmssb.rajasthan.gov.in 
    •  recruitment.rajasthan.gov.in 

    इतने पदों पर होगी भर्ती 

    गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 48,000 पद भरे जाएंगे। आपको बता दें कि 21 दिसंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी है। उम्मीदवार अगर योग्यता और मानदंड के हिसाब से आवेदन करने के काबिल हैं तो 19 जनवरी से पहले आवेदन कर लें।