
नई दिल्ली. दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार, आज भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल और मदर डेरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही अब नई कीमतें आगामी 17 अगस्त से लागू होंगी।
इसके तहत अब बुधवार यानी 17 अगस्त से 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा के 500 मिली दूध की कीमत 25 रुपए और 500 मिली अमूल शक्ति दूध की प्रति पैकेट कीमत अब 28 रुपए होगी। वहीं गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने दो रुपए/लीटर बढ़ाने के बाद अधिकतम बिक्री मूल्य में 4% की वृद्धि हो गयी है।
वहीं अमूल के दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे कस्टमर्स को महंगाई का एक और झटका लगा है। वहीं कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध आज जहां 59 रुपये लीटर मिलेगा। वहीं कल से ये बढ़ी हुई 2 रुपये कीमतों के साथ 61 रुपये/लीटर पर आपके के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, टोंड दूध 51 रुपये/लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपये/लीटर के हिसाब से मिलेगा।