Petrol-Diesel Price
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. एक बार फिर आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों (oil companies)ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट अब जारी कर दिए हैं। पता हो कि तेल (Oil) की कीमत में आज भी लोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य की बात हो तो यहां  भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है । गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं जहां पेट्रोल काफी समय से100 रुपये से ऊपर बिक रहा है। 

    ये हैं महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट

    • मुंबई : पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति/लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति/लीटर
    • ग्रेटर मुंबई: पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 94.14 रुपये प्रति/लीटर 
    • अहमदनगर: पेट्रोल 110.24 रुपये प्रति/लीटर और डीजल 93.01 रुपये प्रति/लीटर 
    • अमरावती: पेट्रोल 110.87 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 93.64 रुपये प्रति/लीटर
    • पुणे: पेट्रोल 109.52 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 92.31 रुपये प्रति/लीटर 
    •  कोल्हापुर: पेट्रोल 109.86 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 92.67 रुपये प्रति/लीटर 
    • नासिक: पेट्रोल 109.79 रुपये प्रति/लीटर और डीजल 92.57 रुपये प्रति/लीटर 
    • नागपुर: पेट्रोल 109.86 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 92.67 रुपये प्रति/लीटर 
    • ठाणे: पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति/लीटर  और डीजल 92.43 रुपये प्रति/लीटर 

    रोज सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम :

    गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है। 

    इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह सारी कॉस्ट भी जुड़ती है।