Rupee, dollar, Rupee falls five paise, US dollar, interbank foreign exchange market, Reserve Bank of India
File Photo

कारोबारियों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

    Loading

    मुंबई, विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में तेजी के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे मजबूत होकर 75.73 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.74 पर मजबूत खुला और शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.73 के भाव पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 75.90 पर बंद हुआ था।

    इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 96.49 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल पर था। (एजेंसी)