Share Market
शेयर बाजार (File Photo)

    Loading

    मुंबई: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 228.13 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 60,366.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 73.50 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 18,003.15 पर पहुंच गया।  

    सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और टाइटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और कोटक बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 प्रतिशत बढ़कर 60,138.46 पर और निफ्टी 258 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 17,929.65 पर बंद हुआ था।

     

    शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सोमवार को सकल आधार पर 202.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। (एजेंसी)