Mercedes-Benz-A-Class-Limou
Credit: carwale.com

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अपनी ए-क्लास लिमोसिन (A-Class Limousine) को 25 मार्च, 2021 को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने मॉडल के लिए बुकिंग स्वीकार करना भी शुरू कर दिया है, जिसके लिए उत्पादन अगले महीने शुरू होगा। 

    मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन पर पावरट्रेन विकल्पों में 1.4-लीटर पेट्रोल मोटर और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल होगा। यह 161 bhp पर 250 Nm और 114 bhp पर 320 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन क्रमशः सेवन-स्पीड और ऐट-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

    नई मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन को छह कलर ऑप्शंस – डेनिम ब्लू, मोजाव सिल्वर, पोलर व्हाइट, माउंटेन ग्रे, इरिडियम सिल्वर और कॉस्मॉस ब्लैक में पेश किया जाएगा।

    मॉडल तीन वेरिएंट, A200, A200d, और A35 AMG में उपलब्ध होगा। आगामी मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन के मुख्य आकर्षण में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, एक पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमबीयूएक्स कनेक्टिविटी और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होंगे।