raveena-tandon-and-ram-gopal-varma-reaction-over-kangana-ranaut-claim-that-99-percent-of-bollywood-consumes-drugs

इसी बीच राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कंगना (Kangana Ranaut) को करारा जवाब दिया है।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से कंगना (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज़्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसके बाद अब कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना (Kangana Ranaut)के इस बयान के बाद हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहा है। इसी बीच राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कंगना (Kangana Ranaut) को करारा जवाब दिया है। 

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड की पार्टियों में खुलेआम ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। वही, इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना के इस बयान के बाद वकील महेश जेठमलानी ने इस मुद्दे पर सितारों की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया। इसके बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी राय व्यक्त की है। 

महेश जेठमलानी ने ट्वीट में लिखा था, ‘एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक टीवी चैनल पर गंभीर आरोप लगाया है कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग नारकोटिक्स ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। इंडस्ट्री के किसी एक शख्स ने भी उसका विरोध नहीं किया। इस चुप्पी से लोगों के पास क्या मैसेज जाएगा?’ 

इसके बाद रवीना ने महेश के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए कहा, ‘सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन नहीं है। लोग समझदार हैं, उनमें अच्छे या बुरे का अंतर होता है। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।’ 

रवीना टंडन के अलावा राम गोपाल वर्मा ने भी महेश के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए कहा, ‘हालांकि मैं भी इस बिरादरी से संबंध रखता हूं, मैं उतना ही हैरान हूं.. और उनकी चुप्पी भी बलात्कारी, हत्यारे, माफिया आदि कहे जाने पर भी है।’