soumitra-chatterjee-completed-shooting-biopic-on-himself-documentary-on-life-remained-unfinished

वयोवृद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) की हालत में शुक्रवार को काफी सुधार हुआ है ।

Loading

कोलकाता. वयोवृद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) की हालत में शुक्रवार को काफी सुधार हुआ है । पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। चटर्जी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चटर्जी के ऑक्सीजन स्तर में सुधार हुआ है । साथ ही सोडियम और पोटैशियम का स्तर भी ठीक हुआ है।

अभिनेता का इलाज कर रहे 15 चिकित्सकों के दल के मुख्य चिकित्सक डॉ अरिंदम कार ने कहा,‘‘ चटर्जी को कल रात अच्छी नींद आई। उन्हें बेचैनी की शिकायत थी और उसमें भी कमी आई है। ऑक्सीजन स्तर में सुधार हुआ है, साथ ही सोडियम और पोटैशियम का स्तर भी ठीक हुआ है। यह बेहद अच्छा संकेत है।” उन्होंने कहा,‘‘ सामान्य और नियमित जांच आज भी की जाएगी। हम ईश्वर के शुक्रगुजार हैं।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चटर्जी को छह अक्टूबर को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को हुई जांच में उनमें संक्रमण नहीं पाया गया।(एजेंसी)