शुक्रवार को मिले 28 पाजिटिव, जिले में बाधितों की संख्या 777

  • 438 बाधितों का छुट्टी, 339 पर उपचार शुरू

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में मरिजों की संख्या लगातार बढ रही है. पिछले 24 घंटों में  28 बाधितों की वृध्दी होने से अबतक 777 बाधित सामने आए है. 438 बाधितों का स्वास्थ स्वस्थ होने से उन्हे छुट्टी दी गयी तो 339 बाधितों पर उपचार चल रहा है. 

शुक्रवार को सामने आए बाधितों में 17 नागरिक एंटीजेन जांच में सामने आए है. जिसमें बल्लारपुर शहर के 15 लोगों का समावेश है. तो शेष 1 जण चुना भट्टी वार्ड राजुरा का निवासी है. एन्टीजेन जांच में अन्य 17 वां बाधित चंद्रपुर  बसस्टैंड परिसर सिद्धार्थ होटल के पास है. यहां का 54 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. 

नियमित जांच द्वारा सामने आए बाधितों में व्दारका मार्केट नगीनाबाग परिसर के 36 वर्षीय पुरुष का समावेश है. तेा गोरक्षण वार्ड के 42 वर्षीय व 23 वर्षीय महिला का समावेश है. यह दोनो महिला संपर्क से पॉजिटिव आयी है. बल्लारपुर के श्रीराम वार्ड परिसर से 13 वर्षीय लडका संपर्क से पॉजिटिव्ह पाया गया है. तो नागपुर से सफर किए हुए माता नगर चंद्रपुर के 35 वर्षीय पुरुष तथा पुणे से सफर किए हुए 28 वर्षीय महिला का पाजिटिव पायी गयी है. समता नगर परिसर की 34 वर्षीय महिला तथा गणेश नगर चंद्रपुर की 45 वर्षीय महिला संपर्क से पॉझिटिव्ह पायी गयी है. 

वरोरा के उत्तर प्रदेश से सफर कर आयी सुभाष वार्ड परिसर के 50 वर्षीय पुरुष व 40 वर्षीय महिला पा्जिटिव्ह पायी गयी है. भद्रावती शहर के वंधेरे सोसायटी का 26 वर्षीय युवक संपर्क से पाजिटिव आया है. 17 एन्टीजेन जांच से सामने आए तथा नियमित जांच से 11 जन सामने आने से बाधितों की संख्या 28 हो गयी है. 

चंद्रपुर कोरोना अपडेट 
– 777 जिले में कुल कोरोना बाधित   

– 28 आज मिले कोरोना बाधित 

– 438 मरिजों को छुट्टी

– 336 एक्टिव मरिज

– 30223 लोगों के लिए सैम्पल 

– 28836 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

– 1217 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

– 91562 लोग बाहर से आए

– 1620 लोगो पर निगरानी

– 89942 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन