CCTV
File Photo

Loading

भद्रावती. पुलिस अधीक्षक डा. महेश्वर रेड्डी की संकल्पना से जिले के अपराध को कम करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण उपाययोजना की जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके लिए शहर के 11 स्थानों का चयन किया गया. इनमें टप्पा चौक, नया बस स्टैंड, सुमठाना, मानोरा फाटा, वाल्मिक चौक, पुरान बस स्टैंड, जामा मस्जिद चौक, गांधी चौक, नाग मंदिर, गवराला व विजासन चौराहों का समावेश है.

पुलिस थाने से होगा कंट्रोल
सीसीटीवी से तेज रफ्तार जा रहे वाहनों, स्टंटबाजी, चेन स्नैचिंग, हमला, चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. इससे संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. किसी भी प्रकार का हादसा होने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होगी. पुलिस स्टेशन में लगाई गई स्क्रीन से इन सभी कैमरों से शहर पर कंट्रोल रखा जाएगा. एसपी डा. रेड्डी व पीआई सुनील सिंह पवार की नागरिकों ने सराहना की है.