File Photo
File Photo

Loading

चंद्रपुर. जिले में आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, शुक्रवार दोपहर तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 509 पर पहुंच गई है.

जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 186 हुई है जबकि जिले में अब तक कोरोनामुक्त हुए मरीजों की संख्या 322 हुई है.

शुक्रवार दोपहर तक जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जबकि गुरुवार शाम तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 495 थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हालत गंभीर है जबकि अन्य सभीं स्टेबल है.

जिले में अब तक कुल 90407 लोग बाहरी जिलों से या बाहरी राज्यों से जिले में दाखिल हुए है उनमें से कुल 1551 लोगों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. जिले में अब भी कुल 1075 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है.

शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कुल 24 नए मरीज सामने आए जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 9, शहर क्षेत्र से 14 तथा मनपा क्षेत्र से 1 मरीज का समावेश था. जिले में अब तक कुल 120 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए थे जिनमें से 68 जोन का पिरेड समाप्त होने से अब जिले में कुल 52 कंटेन्मेंट जोन कार्यरत है.

चंद्रपुर कोरोना अपडेट 
– 509 जिले में कुल कोरोना बाधित   

– 14 आज मिले कोरोना बाधित 

– 186 एक्टिव मरिज

– 22855 लोगों के लिए सैम्पल 

– 21755 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

– 1075 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

– 90407 लोग बाहर से आए

– 1551 लोगो पर निगरानी

– 88856 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन