property tax

Loading

चंद्रपुर. वैश्विक बीमारी कोरोना के संकट में लॉकडाउन के चलते उद्योगधंधे बंद होने से कई कामगारों को बेरोजगार होना पड़ा. मनपा अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान, दूकान व व्यवसाय बंद थे. इससे नागरिकों की आय कम हो गयी. नागरिकों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा. ऐसे में मनपा की ओर से संपत्ति कर का भुगतान करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं. फिलहाल की स्थिति को देखते हुए नागरिकों के समक्ष संपत्ति कर का भुगतान कैसे करे यह सवाल खड़ा हुआ है. इस संदर्भ में जनता की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर मनपा के संपत्ति कर में 50 प्रश कटौती करने की मांग कांग्रेस पार्टी की ओर से मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में की है.

शिष्टमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष उमाकांत धांडे, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यंक विभाग के प्रदेश महासचिव तथा समन्वयक एड. मलक शाकिर, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी खोब्रागडे, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की सचिव अनुश्री हिरादेवे, मोहन रायपुरे, भाग्यश्री हिरादेवे आदि उपस्थित थे.