court
File Pic

चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए आवश्यक बेड और कोरोना अस्पताल उपलब्ध नहीं है।

Loading

  • न्यायालय ने 2 सप्ताह में मांगा जवाब
  • पूर्व एमपी पुगलिया की मुंबई एचसी में याचिका

चंद्रपुर. जिले में विविध स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और अन्य समस्या होने से कोरोना संक्रमितों को भारी परेशानी होने से पूर्व सांसद नरेश पुगलिया समेत अन्य दो ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखिल की है। इसलिए जिला, मनपा और जिला अस्पताल को नोटीस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए आवश्यक बेड और कोरोना अस्पताल उपलब्ध नहीं है। जिले में जीवनरक्षक दवाईयों का अभाव है। कोरोना जांच की पर्याप्त सुविधा नहीं है, जांच के नतीजे सटीक न होने के आरोप याचिका में किये है। याचिका पर न्यायाधीश रवि देशपांडे और पुष्पा गणेडीवाला के समक्ष 7 अक्टूबर को सुनवाई हुई।

तत्पश्चात न्यायालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रधान सचिव, केंद्रीय ड्रग स्टैंडर्ट कंट्रोल आर्गनाइजेशन, चंद्रपुर मनपा, विभागीय आयुक्त, जिलाधीश, इंडिया कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च, शासकीय मेडिकल कालेज और जिला सरकारी हास्पिटल को नोटीस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है।