कोरोना मरीजों की जानकारी उनके रिश्तेदारों को दें – विधायक जोरगेवार

Loading

चंद्रपुर. कोविड सेंटर में उपचार ले रहे मरीजों के उपचार को लेकर रिश्तेदारों में संभ्रम निर्माण हो रहा है. वह संभ्रम दूर करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है. कोविड सेंटर में उपचार ले रहे मरीजों से सहानुभूति से पेश आकर उनमें आत्मविश्वास निर्माण करने, रिश्तेदारों को मरीज पर किए जा रहे उपचार की जानकारी देने की सूचना विधायक किशोर जोरगेवार ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को दी. कोविड सेंटर के मुआयना के दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने यह बात कही. इस समय वैद्यकीय शासकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सदानंद मोरे,  जिला शल्य चिकित्सक डा. निवृत्ति राठोड़, जिला रक्त संक्रमण अधिकारी डा. अनंत हजारे आदि उपस्थित थे.

मरीजों में आत्मविश्वास जगाएं

विधायक जोरगेवार ने कहा कि कोविड सेंटर में उपचार ले रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसका परिणाम स्वास्थ्य व्यवस्था पर हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी मरीजों से विनम्रता से पेश आकर उनमें आत्मविश्वास जगाना जरूरी है. कोरोना संक्रमित बीमारी होने के कारण रिश्तेदारों को मरीजों के पास ठहरने पर पाबंदी है. इसलिए मरीजों के रिश्तेदारों को मरीज पर होने वाले उपचार को लेकर संदेह बढ़ रहा है. इसे ध्यान में लेते हुए उपचार ले रहे मरीजों के रिश्तेदारों को उनके स्वास्थ्य के बारे रोजाना जानकारी देने की सक्षम व्यवस्था निर्माण करने, आक्सीजन लेवल, मरीजों को हो रहे इंन्फेक्शन व उन पर चल रहे उपचार से अवगत कराने, बेड की संख्या बढ़ाने, मरीजों को रिश्तेदारों से मोबाइल द्वारा बोलने की छूट देने, कुछ वार्ड शिफ्ट कर आक्सीजन की उचित व्यवस्था वाले वार्डों में रूपांतरित करने, कोरोना संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने की बात भी उन्होंने कही.