जोरगेवार ने किया माना टेकड़ी का मुआयना

Loading

चंद्रपुर. शहर से सटी माना टेकड़ी परिसर में आए दिन बाघ व तेंदुए के हमले हो रहे हैं. जिससे लोगों में काफी दहशत है. कुछ दिनों पहले बाघ व तेंदुए ने मवेशियों पर हमले किए. तेंदुआ ने बुधवार को बैल पर हमला किया. इस बीच, विधायक किशोर जोरगेवार ने परिसर का मुआयना किया. उन्होंने वन व वेकोलि अधिकारियों को झाड़ियों की सफाई करने तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की सूचना की.

मिट्टी के बड़े-बड़े टीले
माना टेकड़ी परिसर में वेकोलि द्वारा डाली गई मिट्टी से बड़े-बड़े टीले बन गए हैं. जिनमें बड़े पैमाने में झाड़ियां उग आयी हैं. इस क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणी अक्सर दिखाई देते हैं. पहाड़ी के पास घास होने से यहां मवेशी चराई के लिए जाते हैं. कई बार बाघ व तेंदुए इन मवेशियों पर हमला कर देते हैं. विधायक जोरगेवार ने अधिकारियों को उचित उपाययोजना करने के निर्देश दिए. विभागीय वन अधिकारी एल. सोनकुसरे, क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल कारेकर, सहायक वन संरक्षक श्रीनीवास लखमावार, वेकोलि सब एरिया मैनेजर हलदर आदि उपस्थित थे.