लॉकडाउन : महज 20 किसानों से खरीदी, चना खरीदी काफी धीमी

Loading

वरोरा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी परेशानी आ रही है. कपास के बाद अब चना खरीदी भी काफी धीमी गति से शुरू है. फरवरी-मार्च महीने से नाफेड में लगभग 600 से अधिक चना उत्पादक किसानों ने पंजीयन किया है. किंतु काफी दिनों तक चना खरीदी शुरू नहीं हुई. अब केवल 20 किसानों को बुलाया जा रहा है. इसी गति से चना की खरीदी शुरू रही, तो अगस्त महीने तक किसानों के घरों में ही चना पड़ा रहेगा. मजदूरों की कमी, बोरा, गोदाम उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर कई बार खरीदी रोकी जाती है. प्रतिदिन कम से कम 50 किसानों का चना खरीदने की मांग की गई है.