महीने भर में दोबारा बंद हुई पेपरमिल

Loading

बल्लारपुर. चौथे लॉकडाऊन के पश्चात देश के उद्योगों को शुरू करने की कवायद केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने प्रारंभ तो की पंरतु उत्पादित माल को खरीददार नहीं मिलने की सूरत में उद्योग पुनर्‍ बंद होने के कगार पर पहुंच रहे है.

जिले की अर्थवाहिनी की संज्ञा प्राप्त बल्लारपुर पेपरमिल 24 मार्च को प्रारंभ हुए पहले लॉकडाऊन को देखते 25 मार्च को बंद कर दी गई थी. जो 5 मई को चौथे लॉकडाऊन में उद्योगों को दी गई रियायतों के पश्चात पुनर्‍ शुरू की गई. परंतु लगभग 20 दिनों तक सुचारू रूप से चलने के बाद उत्पादित माल का उठाव नहीं होने से प्रबंधन ने फैसला लेते हुए उद्योग बंद करने का नर्णिय किया है.  27 मई से ही उद्योग के एकट्ठएक विभाग बंद किए जा रहे है. चप्पिर हाऊस, डायजेस्टर, पल्प मिल तथा पेपरमशीन क्र.7 पहले ही बंद किए जा चुके है. पेपरमशीन क्र.2 और 4 सोमवार रात्रि तक बंद हो जाएंगे जिसके बाद सर्फि फिनिशिंग हाऊस डिपार्टमेंट ही अगले 2-3 दिनों तक पेपर कटिंग ट्ठफिनिशिंग का कार्य पूर्ण होने तक शुरू रहेगा. मिल प्रबंधन ने वैसे तो 12 जून से मिल को पुनर्‍ शुरू करने की बात कही है परंतु वर्तमान हालातो को देखते हुए लगता कि पेपर मिल डेढ दो महीने के पहले प्रारंभ होगी.