Tiger Death
File Photo

Loading

चंद्रपुर. विभागीय वन अधिकारी दक्षता, मुख्य वनसंरक्षक चंद्रपुर वनवृत्त चंद्रपुर को मिली गुप्त सूचना के अधार पर सहायक वनसंरक्षक चंद्रपुर वनविभाग चंद्रपुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रपुर परिक्षेत्र प्रादेशिक ने पडोली परिसर में पडोली-घुग्घुस मार्ग पर निगरानी रखकर वाहन से बाघ के अवयव की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  इनके पास से बाघ की हड्डियां, बाघ की मूंछों के 6 नग, बाघ के नाखून 5 नग समेत वाहन जब्त किया है.

आरोपियों से पूछताछ के बाद और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से चार आरोपियों ने 3से 4 वर्ष पूर्व पिंपलखुट के किसान ईश्वर दौलत मेश्राम के खेत में करंट से बाघ का शिकार किया था. और उसे ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर झोन में चंद्रपुर परिक्षेत्र, उपक्षेत्र पेठ, नियत क्षेत्र हलदी में कक्ष क्र. 367 में गड्डा कर डाला था. वनविभाग ने बाघ के गाडे गए अवयव जब्त किए.

इस मामले में आरोपी विजेद्र मनोहर सिडाम रा.महादवाडी, अविनाश जगन्नाथ रायपुरे रा.अजयपुर, शरद मनोहर सिडाम  रा.महादवाडी, ईश्वर दौलत मेश्राम रा.पिंपळखुट, सखाराम कोंडुजी मडावी रा.नंदगुर, बंडु आत्माराम बावणे रा. महादवाडी, गुलाब काशिनाथ कुसराम रा.पिंपळखुटा, सुरेश सिताराम कन्नाके रा.पिंपळखुट व नितेश उमाकार जुमनाके रा.पिंपलखुट इन सीज्ञी को मुख्य न्यायदंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय चंद्रपुर के समक्ष पेश किया गया. उन्हें 22 जून तक वनविभाग की कस्टडी रिमांड  मंजूर किया गया है.

प्रकरण में विभागीय वनाधिकारी चंद्रपुर वनविभाग, चंद्रपुर ए.एल. सोनकुसरे के मार्गदर्शन में सहायक वनसंरक्षक संलग्न अधिकारी, चंद्रपुर वनविभाग, चंद्रपुर एस.एल. लखमावाड साथ ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र वी.ए.राजुरकर जांच कररहे है.