covid-19 testing in 23 Naga health centers from tomorrow
File Photo

    Loading

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9717 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,73,060 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 459 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 11,981 लोगों ने गृह पृथक वास पूर्ण किया है। 

    राज्य में 199 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज रायपुर जिले से 509, दुर्ग से 229, राजनांदगांव से 277, बालोद से 225, बेमेतरा से 88, कबीरधाम से 324, धमतरी से 252, बलौदाबाजार से 410, महासमुंद से 270, गरियाबंद से 121, बिलासपुर से 566, रायगढ़ से 847, कोरबा से 507, जांजगीर चांपा से 534, मुंगेली से 563, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 284, सरगुजा से 406, कोरिया से 743, सूरजपुर से 677, बलरामपुर से 511, जशपुर से 462, बस्तर से 228, कोंडागांव से 200, दंतेवाड़ा से 85, सुकमा से 50, कांकेर से 257, नारायणपुर से 41 एवं बीजापुर से 49 सामने आये और अन्य राज्य के भी दो नये मरीज हैं। 

    उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,73,060 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें 7,40,283 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 1,21,836 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 10,941 मरीजों की मौत हुई है। 

    राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,50,606 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2869 लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)