Morne van Wyk

    Loading

    -विनय कुमार

    World Cup 2011 भारत में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत चैंपियन बना था। उस वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट का 29वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa 2011 ICC WC) के बीच जो मुकाबला हुआ था। उस भिड़ंत में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया था।

    इसमें कोई दो राय नहीं कि वर्ल्ड कप का हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है। लेकिन भारत के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) ने कुछ ऐसा किया था जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इस राज का खुलासा 10 साल बाद उनके टीम के साथी खिलाड़ी जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने किया।

    जेपी डुमिनी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैच भारतीय टीम के खिलाफ था। यह एक महत्वपूर्ण मैच था, क्योंकि यह वर्ल्ड कप का मैच था। जहां तक ​​मुझे याद है, मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) एंटीहिस्टामाइन टैबलेट्स लेते थे। वह अपने साथ नींद की गोलियां भी रखते थे। उन्होंने गलती से एंटीहिस्टामाइन और नींद की गोलियां मिला दीं।”

    उन्होंने आगे कहा, “मोर्ने वान विक ने मैच (India vs South Africa ICC World Cup 2011) शुरू होने से पहले नींद की गोलियां ले ली थीं। यह एक सच्ची कहानी है। मैं उन लोगों में से एक हूं जो इस बात को जानते हैं। मैं उस बल्लेबाज का नाम नहीं बता सकता। लेकिन मुझे याद है, बॉल उनके बहुत करीब गई थी। लेकिन, उसने बहुत कैच पकड़ने की कोशिश में देर की थी और गेंद लपकने से चूक गए थे। ऐसा एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ था। हम सभी सोच रहे थे कि आखिर मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) क्या कर रहे हैं। वो उस समय ट्रान्स में लग रहे थे। बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने गलती से नींद की टैबलेट्स ले ली थीं। “

    गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप के उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी। 48.4 ओवर में 296 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई थी। ‘मुल्तान के सुल्तान’ विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने उस मैच में 73 रन बनाए थे। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार सेंचुरी ठोकते हुए 111 रन बनाए थे। 

    लेकिन, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 49.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर भारत की तरफ से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया था और भारत को मात दे दी थी। साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज़ों हाशिम अमला (Hashim Amla), जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगाई थे और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।