50 मैच पूरे, ‘ऑरेंज कैप’ की दौड़ में 5 बल्लेबाज, ‘पर्पल कैप’ रबाडा के पास

Loading

– विनय कुमार

आईपीएल 2020 की 50 वीं भिड़ंत शुक्रवार, 30 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबुधाबी UAE )Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates) में हुई।  ये भिड़ंत कांटे की टक्कर वाली बिलकुल नहीं थी।  राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद इस मैच को आसनी से 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस आसान जीत के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के 2 अंक बढ़ गए और 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में में 5 वें पायदान पर आ गई है। चौथे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)अपने बेहतर ‘नेट रन रेट’ (NET RUN RATE, IPL T20, 2020) के आधार पर बना हुआ है।

के.एल.राहुल ने पार किया 600 का आंकड़ा   

Expected to reach number four: Rahul

शुक्रवार, 30 अक्टूबर की इस भिड़ंत में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (99 रन, जिसमें 8 धमाकेदार छक्के और 6 जानदार चौके शामिल हैं और कप्तान के एल राहुल (46 रन, जिसमें 2 बेहतरीन छक्के और 3 ज़ोरदार चौके शामिल थे) रहे। अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए इन दो खिलाड़ियों ने सर्वाधिक रन बनाए। के एल राहुल की टीम ने 20 ओवर में 185 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया।

इस चुनौती का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 50 रन बनाए जिसमें 3 शानदार छक्के और 6 बेहतरीन चुके शामिल थे। और, उनके साथी खिलाड़ी संजू सैमसन ने 48 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 4 शानदार चौके शामिल थे।

टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 31, और जोस बटलर 22  रन बनाकर नाबाद रहे। रॉबिन उथप्पा ने भी 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। और, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आसानी से मैच जीत लिया। इसी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने इस ताज़ा सीज़न (IPL T20, 2020) में 600 रनों का आंकड़ा पार किया। राहुल इस सीज़न में 600 रनों के आंकड़े को पार करने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि सर्वाधिक रन बनाने के लिए ‘ऑरेंज कैप’ (ORANGE CAP IPL T20, 2020) का ताज फिलहाल उन्हीं के सिर पर विराजमान है। और, सबसे ज़्यादा विकेट झटकने का ताज ‘पर्पल कैप’ (PURPLE CAP, IPL T20, 2020) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के घातक तेज़ गेंदबाज कसिगो रबाडा के पास है।  

50वें मैच के बाद ‘ऑरेंज कैप’ (ORANGE CAP, IPL 2020) की होड़ में 5 बल्लेबाज

खिलाड़ी                       टोटल रन  मैच         टीम   
के एल राहुल   641 13  किंग्स इलेवन पंजाब
शिखर धवन 471 12 दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर 436 12 सनराइजर्स हैदराबाद
विराट कोहली   424 12 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
देवदत्त पदिकल 417 12 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

50वें मैच के बाद ‘पर्पल कैप’ (PURPLE CAP, IPL 2020) की होड़ में 5 गेंदबाज    

खिलाड़ी टोटल विकेट मैच टीम
 कगिसो रबाडा 23 12 दिल्ली कैपिटल 
जसप्रीत बुमराह 23 12 मुंबई इंडियंस
मोहम्मद शमी 20 13  किंग्स इलेवन पंजाब
जोफ्रा आर्चर  19 12  राजस्थान रॉयल्स
युजवेंद्र चहल 18 12 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर