BCCI To Field Men's, Women's Team In 2028 Los Angeles Olympics If Cricket Makes The Roster

वहीं महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) में भी शिरकत करेगी।

    Loading

    नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक (2028 Los Angeles Olympics) में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी।

    वहीं महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) में भी शिरकत करेगी।शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की जिसमें यह भी फैसला किया गया कि मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला टीम 2021 के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।इसके बाद न्यूजीलैंड का भी दौरा होगा जो महिला वनडे विश्व कप से पहले होगा।

    बीसीसीआई (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेलेगी। अगर क्रिकेट को 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो पुरूष और महिला दोनों टीमें इसमें शिरकत करेंगी। सैद्धांतिक रूप से यह फैसला किया गया। ’’

    पिछले साल की तरह ही तीन टीम का महिला टी20 चैलेंज खेला जायेगा और इसके तुरंत बाद टीम इंग्लैंड के लिये रवाना होगी।उन्होंने कहा, ‘‘लड़कियां इंग्लैंड में पूर्ण श्रृंखला खेलेंगी। जब वे लौटेंगी तो वेस्टइंडीज या दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम दोबारा द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये आयेगी। ’’

    उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद टीम सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी और फिर न्यूजीलैंड में एक अन्य श्रृंखला खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला (या फिर त्रिकोणीय श्रृंखला वनडे विश्व कप से पहले होगी। ’’