File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे के लिए कूच कर गई। भारतीय क्रिकेट टीम को वहां 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021’ का फाइनल (ICC World Test Championship Final 2021) मुकाबला खेलना है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले वर्ल्ड कप का ये फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन (Southampton) में खेला जाएगा। उसके बाद मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 5 टेस्ट मैचों (India vs England Test Series 2021 in England) की सीरीज होगी। इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से मुखातिब हुए। उस दौरान दोनों के बीच हुई आपसी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया। इससे अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरे में टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज की जगह ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing Eleven) में पक्की है।

    दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के धांसू कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को अंदाजा नहीं था कि वो लाइव ब्रॉडकास्ट पर हैं। दोनों जने फास्ट बोलिंग अटैक को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे। ऑडियो में पहले विराट कोहली ने कहा, ‘‘हम इनको राउड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स है। इनपे, लाला, सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे।’’ 

    इसपर टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री कप्तान के इस सुझाव से सहमत नजर आए, और उन्होंने कहा, “हम्म।’ इसके बाद दोनों के बीच हुई ये छोटी सी ऑडियो लिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब खेलप्रेमियों को ये बात पक्की लगने लगी कि WTC Final में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ज़रूर खेलाया जाएगा। घातक तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का खेलना तय है। अगर मोहम्मद सिराज खेलते हैं, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) या इशांत शर्मा (Ishant Sharma) में से किसी एक को आराम दिया जाएगा।

    कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल’ (ICC World Test Championship Final India vs New Zealand 2021) को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि अतीत में इंग्लैंड की आबो-हवा में खेलने के अनुभव से उन्हें हालात की समझ है।  कप्तान कोहली ने कहा, ‘‘देखिए अतीत में भी हम प्रोग्राम तैयार होने के बावजूद सिर्फ तीन दिन पहले मेजबान देश में पहुंचे थे, और इसके बावजूद बेहतरीन सीरीज खेली गई। हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की थी। इसलिए ये सब चीजें दिमाग में होती हैं।’’

    टीम इंडिया के एंग्री यंग मैन कप्तान विराट कोहली ने जोर देते हुए कहा कि यह मानसिकता से जुड़ी बात है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इंग्लैंड (India vs England Test Series) में खेल रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि यहां की आबो-हवा कैसी होती है। अगर आबो- हवा के आदी हैं, और मजबूत इरादों के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं, तो आप पहली ही गेंद पर आउट हो सकते हैं। या आपको विकेट हासिल करने में कठिनाई हो सकती है।’’

    विराट ने कहा, ‘‘हमें मैच से पहले 4 प्रैक्टिस सेशन में भी कोई समस्या नहीं है। क्योंकि, हम पूरी तरह निश्चिंत हैं, कि एक टीम के तौर पर हम क्या कर सकते हैं। और, हम सभी इंग्लैंड में खेल चुके हैं। फिर यह टीम इंडिया के साथ हो, या इंडिया-A के साथ, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे खिलाड़ियों के लिए, इसलिए हम इससे परेशान नहीं हैं। हम मैदान पर उतरकर ही मौके का फायदा उठाना चाहते हैं।’’