Faced Racism in county cricket: Azim Rafiq

Loading

लंदन: यार्कशर के पूर्व आफ स्पिनर (Off Spinner) अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के दौरान नस्लवादी (Racism) छींटाकशी के आरोप मामले की जांच के दौरान भी दोहराये। कानूनी फर्म स्क्वायर पेटन बॉग्स रफीक के आरोपों की जांच कर रही है।

पाकिस्तानी मूल के रफीक ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया कि कि एशियाई होने के कारण उन्हें किस तरह के ताने सुनने पड़ते थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘पाकि’ या ‘ हाथी धोने वाला’ कहा जाता था और उन्हें यह भी सुनना पड़ता था कि जहां से आये हो, वहीं लौट जाओ।

यार्कशर काउंटी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा ,‘‘हमने अजीम रफीक के आरोपों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच सितंबर में स्वतंत्र कानूनी फार्म ने शुरू कर दी है।”