ind-vs-eng-1st odi-match-krunal pandya-and hardik pandya-remembered-his-father-after-krunal-s-brilliant-debut-says-everything-for-you-papa

क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपनी इस पारी को अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या को समर्पित की।

    Loading

    पुणे. मंगलवार को भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे (India vs England 1st ODI Match) मैच में 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई क्रुणाल (Krunal Pandya) को डेब्यू करने का मौका मिला। क्रुणाल ने अपने पहले डेब्यू मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल में नाबाद 58 रन बनाए।

    क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपनी इस पारी को अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या को समर्पित की। अपनी शानदार पारी के दौरान क्रुणाल काफी इमोशनल हो गए। वहीं, अपनी पारी खत्म होने के बाद क्रुणाल अपने भाई हार्दिक के गले लगकर रोने लग गये। 

    यह मैच जीतने  के बाद पांड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिवंगत पिता को याद किया। हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल के डेब्यू मैच की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘पापा को गर्व होगा। वह तुम्हें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे भाई और उन्होंने तुम्हें एडवांस में जन्मदिन का तोहफा भेजा है। यह आपके लिए है पापा।’

    वहीं, क्रुणाल ने भी ट्विटर पर इस मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,  ‘पापा हर बॉल के साथ-साथ आप मेरे दिमाग और दिल में थे। जैसे-जैसे मैं आपकी मौजूदगी का एहसास कर रहा था मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया, मेरी सबसे बड़े समर्थक बनने के लिए। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा। यह आपके लिए पापा, हम जो भी करते हैं वह आपके लिए है पापा।’

    बता दें कि, हाल ही में दोनों स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। दोनों भाई अपने पिता के बेहद करीब थे। 23 मार्च 2021 का दिन पांड्या परिवार के लिए काफी खास रहा। इस मैच के पहले छोटे भाई हार्दिक ने अपने बड़े भाई क्रुणाल को कैप देकर उनका टीम में स्वागत किया। वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे मैच में क्रुणाल पांड्या इमोशनल होते हुए दिखाई दिए।