Captain Kohli's invincible Vijay Rath will rise, or the lame horse will win, learn potential playing-XI and Dream-11

आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय लीग क्रिकेट के चक्रव्यूह में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच भिड़ंत होगी। क्रिक्रेट की दुनिया के एंग्री यंग मैन कप्तान विराट कोहली की जोशीली टोली की टीम मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में इस ताज़ा सीजन आईपीएल 2021 का पहला मैच खेलेगी। अब तक इस सीजन में RCB चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल कर अजेय बनी हुई है। 

    आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। RCB का ये इस सीजन का चौथा मुकाबला इस सीजन की अब तक की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। लेकिन क्रिकेट संभावनाओं का खेल है। इसमें कई बार रेस का सबसे दावेदार घोड़ा फिसड्डी हो जाता है और लंगड़ा घोड़ा बाज़ीगर।

    हाल के मैच बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के बाद कमज़ोर नजर आने लगी है। क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के बल्ले में दमखम तो है, लेकिन वो बहुत ही निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। 

    आइए जानें आज के मुकाबले में Dream-11, प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ खास बातें:

    1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru RCB)

    IPL 2021 के इस ताज़ा सीजन में विराट सेना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लगातार 3 मैच जीते हैं और वे आज चौथी जीत को लेकर मैदान ए जंग में जान झोंक देंगे। लेकिन, इस टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कमजोर नजर आए हैं, ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) या फिर ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को लिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर Covid-19 Protocol की क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद टीम का बायो-बबल ज्वॉइन कर लिया है।

    2.  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

    धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ताज़ा सीजन IPL 2021 से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम थोड़ी कमज़ोर ज़रूर हुई। इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) बायो-बबल से परेशान होकर स्वदेश लौट चुका है। ये एक और तगड़ा झटका लगा है। महाघातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस सीजन में टीम से बाहर हैं। आज राजस्थान रॉयल शिवम दुबे (Shivam Dubey) की जगह श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को ला सकती है, क्योंकि कर्नाटक के इस बेहतरीन स्पिनर का विराट सेना के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।

    प्लेइंग इलेवन (Playing-XI)

    राजस्थान रॉयल्स (RR): 

    जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (Captain), शिवम दूबे / श्रेयस गोपाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB): 

    विराट कोहली (Captain), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार / डैनियल सैम्स / मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), एबी डिविलियर्स, काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

    Dream-11

    विराट कोहली (Virat Kohli), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (Sanju Samson), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल (Harshal Patel), मोहम्मद सिराज।