आज वानखेडे स्टेडियम का चढ़ेगा पारा, दो युवा कप्तानों में मुकाबला

    Loading

    आज शाम मुंबई के वानखेडे स्टेडियम का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ने की संभावना है। IPL 2021 के ताज़ा सीज़न की सातवीं भिड़ंत आज दो महाविस्फोटक युवा कप्तानों की टीम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी। दोनों कप्तान बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ साथ उम्र के जोश और जवानी के जुनून के साथ मैदान में ताल ठोकेंगे। आज शाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच जोश और होश का नया नज़राना देखने मिलेगा।

    गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस ताज़ा सीजन के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की येलो आर्मी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (CSK) को हरा दिया था। उस मैच को गुरू और चेले के बीच का संघर्ष करार दिया गया था, जिसमें चेले की टोली ने गुरू के पैंतरों को नाकाम कर दिया और चेला ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी में पहला ही मैच जीत लिया। 

    वहीं आज दिल्ली कैपिटल्स की विरोधी टीम राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के आठों हार गई थी। लेकिन, उस मैच में कप्तान संजू सैमसन का तांडव शायद ही कोई भूल पाएगा। उनकी महाविस्फोटक पारी देखकर पंजाब किंग्स की घिग्गी बंध गई थी, लेकिन किस्मत ने राजस्थान रॉयल्स का साथ नहीं दिया और मैच के अंतिम ओवर के अंतिम बॉल में संजू सैमसन लपक लिए गए थे। 

    बहरहाल, आज का मैच भी हाई वोल्टेज मुकाबला होने के आसार हैं। दोनों ही टीमों में शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं, घातक गेंदबाज भी हैं। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन, जोस बटलर और राहुल तेवतिया जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक रनबाज मौजूद हैं।

    ‘दिल्ली कैपिटल्स’ (DC) पूरी टीम-

    शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (Captain/Wicket-keeper), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रिखिंग अनाचार, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन और सैम बिलिंग्स।

    राजस्थान रॉयल्स (RR) की पूरी टीम-

    संजू सैमसन (Captain/Wicket-keeper), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

    -विनय कुमार