virat kohli

Loading

– विनय कुमार

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ‘रन-मशीन’ विराट कोहली (Virat Kohli) अभी 32 साल के ही हैं। और, क्रिक्रेट के इतिहास में इस उम्र में उन्होंने कई कीर्तिमान नाम लिख दिए हैं। अभी और कम से कम 6-7 साल तक तो खेल ही सकते हैं। ऐसे में ना जाने कितने और नए कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका उनके पास है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरिज़ (IND-AUS ODI SERIES, 2020) के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने  रविवार, 29 नवंबर को 89 रनों की पारी खेली। आज के मैच में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Virat Kohli International Cricket) में 22,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यही नहीं, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 22,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी रिकॉर्ड किए गए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी, वनडे (ODI), टी-20 (T-20) और टेस्ट मैचों (Test Match) के स्कोर्स को मिलाकर कप्तान कोहली ने आज रविवार, 29 नवंबर, 2020 को 22,000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलते हुए जैसे ही विराट ने 69 रन बनाए, उन्होंने 22,000 रनों के आंकड़े में अपना नाम शुमार कर लिया।

इस कीर्तिमान के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया (AUS) के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। विराट से पहले अब तक भारत (IND) के सिर्फ़ दो खिलाड़ियों के नाम ये रिकॉर्ड है।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes), विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards), सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। क्रिक्रेट के इतिहास में अब तक सिर्फ़ 7 बल्लेबाज ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) आठवें खिलाड़ी हैं। 22000 रन के क्लब में ‘रन-मशीन’ विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेटरों में सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी शामिल है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का कीर्तिमान सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने अपने कैरियर में 34357 रन बनाए, और इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ज़रूर है, पर, नामुमकिन नहीं।